जौनपुर में कागज़ों पर बनी सड़क, 26.58 लाख का भुगतान; डीएम बोले- छोटा मामला

उत्तर प्रदेश के जौनपुर ज़िले में लोक निर्माण विभाग (PWD) पर बिना निर्माण किए सड़क का भुगतान करने का आरोप लगा है। मामला तब उजागर हुआ जब समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज पटेल ने शिकायत की कि सुजानगंज ब्लॉक के शिव रिहा संपर्क मार्ग की मरम्मत और निर्माण कार्य कागज़ों पर पूरा दिखाकर 26.58 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया, जबकि ज़मीन पर कोई काम नहीं हुआ था।

कागज़ों पर पूरी, ज़मीन पर अधूरी सड़क
वित्तीय वर्ष 2023-24 में विधायक के प्रस्ताव पर विभाग ने 2300 मीटर लंबे मार्ग के लिए टेंडर जारी किया और एक ठेकेदार को कार्य आवंटित किया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क वर्ष 2013 के बाद से जर्जर पड़ी थी और उस पर कभी मरम्मत नहीं हुई। विधायक ने जब ग्रामीणों के साथ निरीक्षण किया, तो पाया कि सड़क सिर्फ रिकॉर्ड में बनाई गई है, जबकि वास्तविकता में वह टूटी-फूटी ही पड़ी है। इसके बावजूद PWD अधिकारियों ने ठेकेदार को भुगतान कर दिया।

शिकायत पर खुली पोल, फिर जल्दबाज़ी में निर्माण
शिकायत के बाद विभागीय जांच में भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई। इसके बाद, दबाव बढ़ने पर PWD अधिकारियों और ठेकेदार ने जल्दबाज़ी में सड़क का निर्माण कराया।

DM का बयान– ‘छोटी चूक’
जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने स्वीकार किया कि गलती हुई है और जूनियर इंजीनियर समेत तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। हालांकि, उन्होंने इस मामले को छोटा बताते हुए कहा, “PWD में करोड़ों के काम होते हैं, ऐसे में 25-30 लाख का मामला बहुत छोटा है। इस पर ज़्यादा तूल देकर सरकार या जिले की छवि खराब नहीं करनी चाहिए।”

विधायक का दावा– 50 से अधिक सड़कें संदिग्ध
सपा विधायक पंकज पटेल ने आरोप लगाया कि यह सिर्फ एक सड़क का मामला नहीं है, बल्कि 50 से अधिक ऐसी परियोजनाएं हैं, जहां बिना काम किए ही भुगतान हो चुका है। उन्होंने मांग की कि सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि सच सामने आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here