बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नवादा इलाके में साईं मंदिर के पुजारी मनोज शंखधार की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मनोज पिछले 15 साल से मंदिर में पुजारी के रूप में कार्यरत थे। आरोपियों ने मंदिर से चांदी के दो मुकुट और दानपात्र से कुछ नकदी भी ले जाने का प्रयास किया।
घटना रविवार रात की बताई जा रही है, जब पुजारी अपने कमरे में सो रहे थे। रात के अंधेरे में कुछ अज्ञात व्यक्ति मंदिर में घुस आए और पुजारी को बंधक बना कर मार डाला। सोमवार सुबह सफाई कर्मी ने कमरे में पुजारी का शव देखा, जिसके गले में कपड़ा कस हुआ था और पैर बंधे हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मंदिर परिसर में छानबीन शुरू कर दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुजारी की हत्या के बाद इलाके में रोष फैल गया। हिंदू संगठनों के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।