संभल। चौधरी सराय क्षेत्र के गय्यूर अहमद, जो कबाड़ का काम करते हैं, बीते गुरुवार को वर्दी पहनकर उनके पास आए एक शख्स से हड़कंप मच गया। आरोपी ने पिस्टल निकालकर धमकाया और कहा कि अगर पुलिस से परमिशन नहीं ली तो उसे जेल भेज दिया जाएगा और उलटे सीधे केस में फंसा कर एनकाउंटर किया जाएगा। इसके साथ ही उसने पांच हजार रुपये की रंगदारी की मांग भी की।

कबाड़ी ने शुरुआत में 500 रुपये दिए, लेकिन आरोपी उन्हें लेकर जाने लगा। इस दौरान गय्यूर अहमद और आसपास के लोगों को उसकी हरकतों पर शक हुआ। जब उसे सिपाही होने के बारे में पूछा गया तो आरोपी घबरा गया और पिस्टल भी नकली साबित हुई। तुरंत कार्रवाई करते हुए लोगों ने उसे पकड़ लिया और कोतवाली पहुंचाया।

पुलिस ने कबाड़ी की तहरीर पर रंगदारी व अन्य गंभीर आरोपों में मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए आरोपी ने खुद को जुनावई थाना क्षेत्र के पुशावली गांव निवासी विशनु बाबू बताया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वर्दी, उत्तर प्रदेश पुलिस का लोगो और नकली पिस्टल बरामद कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह वर्दी पहनकर लोगों को धमकाता और वसूली करता है। उसने बताया कि वह पहले हरिद्वार में भी इसी तरह दरोगा बनकर धमकाने के मामले में पकड़ा गया था, लेकिन माफी मांगने पर छोड़ दिया गया था। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है और बाइक भी बरामद कर ली गई है।