संभल : गांव ऐंचोड़ा कंबोह में ग्राम समाज की जमीन पर बनी अवैध मस्जिद के उस हिस्से को प्रशासन ने मंगलवार को बुलडोजर से ढहा दिया, जिसे ग्रामीणों ने खुद तोड़ने से छोड़ रखा था। कार्रवाई नायब तहसीलदार दीपक जुरैल के नेतृत्व में की गई, जबकि सुरक्षा के लिए मौके पर पुलिस भी मौजूद रही।

ग्रामीणों ने पहले प्रशासन से वादा किया था कि वे मस्जिद को अपने हाथों से तोड़ देंगे। इस प्रक्रिया में उन्होंने कुछ हिस्से को तोड़ दिया था, लेकिन नमाज के हॉल को बरकरार रखा। ग्राम समाज की जमीन पर मस्जिद के निर्माण की पुष्टि होने के बाद 24 सितंबर को प्रशासन ने बेदखली का आदेश जारी किया था।

पुलिस और प्रशासनिक टीम की निगरानी में बचे हिस्से को मंगलवार को बुलडोजर से गिराया गया। इस कार्रवाई से इलाके में शांति बनाए रखने पर जोर दिया गया।