फिर सुर्खियों में एसडीएम ज्योति मौर्या, पति ने कोर्ट में की बड़ी मांग

बरेली में दो साल पहले सुर्खियों में आए SDM ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के विवाद का मामला एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। आलोक मौर्या, जो एक चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी हैं, ने अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पत्नी से गुजारा भत्ता दिलाने की मांग की है।

कोर्ट ने ज्योति मौर्या को भेजा नोटिस

आलोक मौर्या की याचिका पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने ज्योति मौर्या को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इस मामले की अगली सुनवाई आगामी 8 अगस्त को निर्धारित की गई है।

पति ने लगाए थे अवैध संबंधों के आरोप

आलोक मौर्या का आरोप है कि उनकी पत्नी ज्योति मौर्या के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अवैध संबंध हैं, जिसके चलते उनके वैवाहिक जीवन में दरार आई। दोनों की शादी वर्ष 2010 में हुई थी। आलोक का कहना है कि उन्होंने ज्योति को पढ़ाई के दौरान पूरा सहयोग दिया और 2015 में वे पीसीएस अधिकारी बनीं।

गुजारा भत्ते की मांग पर हाईकोर्ट की शरण

आलोक मौर्या का आरोप है कि ज्योति ने अब उनके साथ आर्थिक सहयोग बंद कर दिया है। इस पर उन्होंने पहले पारिवारिक न्यायालय में गुजारा भत्ते की याचिका दायर की थी, लेकिन वहां से राहत न मिलने पर उन्होंने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

ज्योति ने लगाया था दहेज उत्पीड़न का आरोप

वहीं, ज्योति मौर्या ने पहले ही पति आलोक और उनके परिजनों पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया हुआ है, जिसकी सुनवाई फिलहाल स्थगित कर दी गई है। दोनों पक्षों ने अदालत में हाजिरी माफी की अर्जी दी थी।

सुलह के संकेत, लेकिन मामला अब भी जारी

सूत्रों की मानें तो आलोक मौर्या द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत वापस लेने के बाद दोनों के बीच सुलह की संभावना जताई जा रही है, हालांकि ज्योति मौर्या की ओर से अब तक दहेज मामले को वापस नहीं लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here