बरेली। बीते सप्ताह हुए बवाल के बाद हालात को देखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले एहतियातन इंटरनेट सेवाएं फिर से बंद कर दी हैं। यह पाबंदी शनिवार तक लागू रहेगी। शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस, पीएसी और आरआरएफ के करीब 8,500 जवान तैनात किए गए हैं, जिनमें से छह हजार जवान केवल शहर के अलग-अलग हिस्सों में मुस्तैद रहेंगे।

चार सुपर जोन और चार स्पेशल जोन बनाए गए

शहर को चार सुपर जोन और चार स्पेशल जोन में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। प्रत्येक जोन की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों और 225 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। ड्रोन से लगातार छतों और संवेदनशील इलाकों की निगरानी हो रही है। प्रशासन का कहना है कि यदि कहीं पाँच या उससे अधिक लोग बिना वजह इकट्ठे होते पाए गए तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

अफवाहों पर पैनी नजर

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सोशल मीडिया पर भ्रामक और भड़काऊ सामग्री फैलाने वालों को चिह्नित किया गया है। अभी तक तीन यूट्यूबर चिन्हित हुए हैं, जिनमें दो हजियापुर और एक फरीदपुर का रहने वाला है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है।

एहतियातन अतिरिक्त फोर्स

पुलिस बल की तैनाती के लिए जोन के आठ अन्य जिलों से भी फोर्स बुलाकर बरेली में रोका गया है। ड्रोन से निगरानी के लिए आठ टीम बनाई गई हैं, जो सुबह से ही छतों और गलियों की तलाशी लेंगी।

शिकायतों के लिए हेल्पलाइन

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह या गड़बड़ी की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम में दें। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 0581-2422202 और 0581-2428188 जारी किए गए हैं।