दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद मंगलवार को मथुरा पुलिस लाइन में हाई लेवल सुरक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और विभिन्न सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए। अधिकारियों ने प्रदेशभर में हाई अलर्ट की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने पर जोर दिया।

अधिकारियों का कहना है कि यह बैठक वार्षिक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजित की गई थी, लेकिन दिल्ली धमाके के मद्देनजर इसे और अहम माना जा रहा है। मथुरा, आगरा और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने आपसी समन्वय बढ़ाया और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए।

इसी दौरान 13 नवंबर को मथुरा में प्रवेश करने वाली सनातन एकता यात्रा को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, भीड़-भाड़ वाले बाजारों और धार्मिक स्थलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा के हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना न्यूनतम रहे।