शाहजहांपुर: मिट्टी में जिंदा दबाई गई 15 दिन की मासूम, गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती

शाहजहांपुर जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। रविवार सुबह जैतीपुर-गौहापुर मार्ग पर बहगुल नदी के पुल किनारे करीब 15 दिन की नवजात बच्ची एक फुट गहरे गड्ढे में मिट्टी से दबी हुई मिली। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर बकरी चराने गए एक बालक ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।

मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि मासूम का एक हाथ बाहर निकला हुआ था, जिसे चींटियों ने काट लिया था और खून बह रहा था। पुलिस को सूचना दी गई। जैतीपुर थाना पुलिस ने बच्ची को बाहर निकालकर तत्काल सीएचसी भेजा, जहां से उसे गंभीर हालत के चलते राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, बच्ची को गड्ढे में दबाने वाले ने सांस लेने के लिए थोड़ी जगह छोड़ी थी। चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची की उम्र लगभग 10 से 15 दिन है और स्थिति गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी गौरव त्यागी ने बताया कि इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाले की तलाश की जा रही है। बहगुल नदी मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here