मुरादाबाद में रिश्तों की शर्मनाक हत्या: ममेरे भाई ने पत्नी के शक में भाजपा नेता को मारा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। बीजेपी बूथ अध्यक्ष रिंकू सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जांच में पता चला कि हत्या रिंकू के ममेरे भाई अरुण ने की थी। अरुण को शक था कि उसकी पत्नी और रिंकू के बीच अवैध संबंध हैं।

मामला रतनपुर गांव का है। 2 अगस्त की सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास रिंकू सिंह का शव मिला। परिजनों ने बताया कि रिंकू 1 अगस्त की रात दही लेने घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। अगले दिन शव मिलने से पूरे गांव में खौफ फैल गया।

जांच में पुलिस को पता चला कि रिंकू और अरुण की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे। कई बार झगड़े के बाद अरुण ने रिंकू को मारने की साजिश रची। आरोपी ने शराब के पाउच में फैक्ट्री से लाया जहरीला केमिकल मिलाकर रिंकू को पिलाया। इसके कुछ ही समय बाद रिंकू की मौत हो गई।

पुलिस ने अरुण को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से जहरीला पाउडर, केमिकल की शीशी और शराब का खाली पाउच बरामद हुआ। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी पर हत्या का केस दर्ज कर जेल भेजा गया है। इस खुलासे ने इलाके में सनसनी मचा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here