शामली जिले के कांधला क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर नफीस की मौत हो गई। नफीस पर लूट, गैंगस्टर, जानलेवा हमले और नकली करेंसी जैसे कुल 34 मुकदमे दर्ज थे, जिनमें से तीन मामलों में वह वांछित चल रहा था।
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि कांधला पुलिस भभीसा चौकी पर चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार दो संदिग्धों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया और जवाबी कार्रवाई में नफीस घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
मारा गया नफीस कांधला के मोहल्ला खेल का निवासी था। उसकी गिरफ्त में पुलिस ने एक बाइक, एक पिस्टल, एक तमंचा, पांच जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किए। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार भी फायरिंग से बाल-बाल बच गए, उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी थी।
यह कार्रवाई पुलिस की प्रभावी और आत्मरक्षा के तहत की गई मानी जा रही है। इस मुठभेड़ ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने में पुलिस की तत्परता को दिखाया है।