एअर इंडिया की उड़ान में शिवसेना नेता को परोसा फफूंद लगा बर्गर

दिल्ली जा रही एअर इंडिया की एक उड़ान में शिवसेना (यूबीटी) के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह को खराब खाना परोसे जाने का मामला सामने आया है। उन्हें परोसे गए पैक्ड बर्गर में फफूंद लगी होने का आरोप है। शिकायत के बावजूद जब शुरुआत में प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्होंने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की।

पैक खोलते ही दिखा सड़ा हुआ बर्गर
लखनऊ की सरोजनीनगर सैनिक हाउसिंग सोसाइटी के निवासी अनिल सिंह ने बताया कि उन्होंने 11 जुलाई को रात 8:55 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI-812 में ₹15,580 का टिकट लेकर यात्रा की। फ्लाइट के दौरान उन्हें जो बर्गर दिया गया, उसमें स्पष्ट रूप से फफूंद लगी हुई थी। जब उन्होंने एयरहोस्टेस से इस बारे में शिकायत की तो शुरुआत में उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया, लेकिन नाराजगी जताने पर दूसरा बर्गर दिया गया।

शिकायत सोशल मीडिया पर, मंत्री को टैग कर उठाए सवाल
शिवसेना (यूबीटी) के पदाधिकारियों ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए एयरलाइंस प्रबंधन और उड्डयन मंत्रालय से जवाब मांगा है। बहराइच के आईटी जिला प्रभारी प्रेम कुमार दुबे ने फेसबुक और एक्स (पूर्व ट्विटर) के माध्यम से शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा कि यात्रियों को इस तरह का दूषित खाना देना अत्यंत लापरवाहीपूर्ण और शर्मनाक है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए पूछा—”क्या यात्रियों की जान की कीमत सिर्फ टिकट तक सीमित है?”

पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय शुक्ला ने भी सोशल मीडिया पर घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी
अनिल सिंह ने वीडियो जारी कर इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि इतने महंगे टिकट के बावजूद यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं और उनकी सुरक्षा से समझौता किया जा रहा है। यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो शिवसेना सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी और जिम्मेदारों को जवाबदेह बनाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here