समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को प्रदेश की कानून-व्यवस्था और सरकार पर कड़ा प्रहार किया। अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़े अपराध और सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं मौजूदा सरकार में तेजी से बढ़ी हैं। चौबिया क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि अपराध और भ्रष्टाचार अपने चरम पर हैं। उन्होंने जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, जल जीवन मिशन की विफलता, सूखी टंकियों और खुदी सड़कों को सरकार की नाकामी बताया।
भाजपा पर विकास के दावे झूठे बताने का आरोप
उन्होंने कहा कि भाजपा केवल दिखावटी कार्यक्रम करके विकास का भ्रम फैलाती है, जबकि वास्तविकता में कोई ठोस काम नहीं हो रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता अपने मठ, कॉलेज और विश्वविद्यालय खड़े कर रहे हैं और उन्हें भरने का काम कर रहे हैं। जीएसटी को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले 14 साल में जनता को लूटा गया है, टैक्स व्यवस्था ने लोगों की कमर तोड़ दी है।
किसानों और बिजली संकट पर निशाना
शिवपाल यादव ने कहा कि किसानों के लिए खाद महंगी हो गई है और बोरियों का वजन लगातार घटाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि किसानों से दाखिल-खारिज के लिए 10 हजार रुपये तक की रिश्वत मांगी जा रही है। बिजली व्यवस्था को लेकर कहा कि आज गांवों में केवल आठ घंटे बिजली मिल रही है, जबकि सपा सरकार में 24 घंटे आपूर्ति होती थी।
नौकरियों और आउटसोर्सिंग पर हमला
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार 20 हजार रुपये वेतन की बात करती है, लेकिन हाथ में 14-15 हजार रुपये ही आते हैं। इतने पैसों में कोई अपने बच्चों की पढ़ाई और शादी कैसे करेगा। उन्होंने भाजपा को पूंजीपतियों की सरकार बताते हुए कहा कि इसमें बाहर के लोग फायदा उठा रहे हैं, जबकि सपा सरकार में प्रदेशवासियों का ध्यान रखा जाता था।
चुनाव को लेकर तैयारी का दावा
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तैयारी है। फर्जी वोट न पड़ें और सही वोट न कटें, इसका पार्टी स्तर पर पूरा ध्यान रखा जाएगा।