बरेली में बीएलओ ड्यूटी के दौरान सहायक अध्यापक सर्वेश गंगवार की मौत के बाद सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कृष्णा होम्स स्थित उनके घर पहुंचे। उन्होंने परिवारजनों को सांत्वना दी और घटना को अत्यधिक मानसिक दबाव का नतीजा बताया। राय का कहना था कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) कार्य में लगे कर्मचारियों पर ‘विपक्षी वोट काटने’ का दबाव बनाया जा रहा है, जिसके चलते कई जिलों—बिजनौर, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद—में दिल का दौरा और आत्महत्या जैसे मामले सामने आ रहे हैं।

परिवार से मुलाकात के दौरान अजय राय ने सर्वेश के जुड़वा बच्चों अयांश और अयाना को दुलारते हुए उनकी देखरेख और भविष्य को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले ही सर्वेश की पत्नी का निधन हुआ था, ऐसे में दोनों बच्चे पूरी तरह अनाथ हो गए हैं। राय ने सरकार से एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद और छोटे भाई के लिए सरकारी नौकरी की मांग की।

उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक सरकार की तरफ से कोई ठोस सहायता नहीं मिली है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे नहीं आया तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।

SIR अवधि बढ़ाने की मांग

अजय राय ने SIR प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जौनपुर में विपक्षी मतदाताओं के नाम हटाने से जुड़ा वीडियो पहले ही सुर्खियों में है। जो कर्मचारी दबाव में काम करने से इनकार कर रहे, उनका उत्पीड़न हो रहा है। उनका सुझाव है कि SIR की अवधि तीन से चार महीने बढ़ाई जाए, ताकि कर्मचारी तनावमुक्त होकर काम कर सकें।

उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया, जिसने शिक्षकों, लेखपालों और अन्य कर्मचारियों को भारी दबाव में ढकेल दिया है।

परिवार की ओर से क्या कहा गया

सर्वेश की भाभी शशिबाला ने बताया कि प्रशासन ने केवल आश्वासन ही दिया है। जिलाधिकारी ने यह भरोसा दिलाया है कि सर्वेश के छोटे भाई को संविदा पर नौकरी दी जाएगी, लेकिन परिवार स्थायी सरकारी नौकरी चाहता है क्योंकि देवर NET क्वालिफाइड हैं। उन्होंने बताया कि परिवार पर करीब 28 लाख रुपये का कर्ज भी है, ऐसे में आर्थिक मदद बेहद जरूरी है।

कैसे हुई थी घटना

47 वर्षीय सर्वेश कुमार, जो प्राथमिक विद्यालय कसरत में सहायक अध्यापक थे, 26 नवंबर को बीएलओ ड्यूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक से गिर पड़े। उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

झुमका चौराहा पर प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। प्रदेश प्रवक्ता डॉ. केबी त्रिपाठी, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, अशफाक सकलैनी, दिनेश दद्दा, पारस शुक्ला, जिया उर रहमान समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। परिवार से मुलाकात के बाद अजय राय दिल्ली रवाना हो गए।