उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवदीप रिणवा ने शनिवार को राज्य में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। रिणवा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं के नामों का वर्तमान सूची से मिलान अगले दो दिनों के भीतर पूरा किया जाए।
बैठक में समीक्षा की गई और पाया गया कि सभी जिलों में राजनीतिक दलों को SIR प्रक्रिया की जानकारी दे दी गई है। साथ ही, बूथ लेबल एजेंट (BLE) नियुक्त करने का अनुरोध किया गया, जो पुनरीक्षण कार्य में BLO का सहयोग करेंगे।
गणना प्रपत्र वितरण में तेजी लाने के निर्देश
बैठक में जिन जिलों में गणना प्रपत्र वितरण में धीमी प्रगति देखी गई — प्रयागराज, मेरठ, हरदोई, बहराईच, वाराणसी, बलरामपुर, सोनभद्र, गाजीपुर, देवरिया, अमरोहा, जौनपुर, फतेहपुर, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, गोरखपुर, कासगंज, आगरा, उन्नाव, बदायूं, बांदा और हापुड़ — उन्हें वितरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। सभी जिला अधिकारी 15 नवंबर तक गणना प्रपत्रों का 100 प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करेंगे।
BLO को एडवांस वर्जन 8.7 वाले एप्लिकेशन के माध्यम से वितरण की प्रगति ऑनलाइन अपडेट करनी होगी। मतदाता अपनी गणना प्रपत्र ऑनलाइन voters.eci.gov.in पोर्टल पर मोबाइल नंबर और मतदाता पहचान संख्या डालकर भर सकते हैं।
“बुक ए कॉल विद BLO” सुविधा
मतदाताओं की सुविधा के लिए “बुक ए कॉल विद BLO” सेवा शुरू की गई है। इसके माध्यम से मतदाता अपने BLO से संपर्क कर समस्या का समाधान 48 घंटों के भीतर करवा सकते हैं।
लापरवाही पर चेतावनी
CEO ने कहा कि SIR के दौरान सभी जिलों में जिला संपर्क केंद्र (DCC) सक्रिय हैं। किसी भी भ्रामक पोस्ट पर तुरंत तथ्यपरक प्रतिक्रिया दी जाएगी। कार्य में लापरवाही या निर्देशों की अवहेलना पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। राजनीतिक दलों से भी सहयोग की अपील की गई है।