लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान सीईओ ने एनएसएस, एनसीसी और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवकों को विशेष प्रशिक्षण देने और उन्हें मतदाताओं के बीच भेजकर गणना प्रपत्र भरने में सहायता करने के निर्देश दिए।
गणना प्रपत्र भरने की व्यवस्थाएं
नवदीप रिणवा ने कहा कि प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) अपने क्षेत्र के मतदाताओं की सहायता करें और भरे हुए गणना प्रपत्र यथाशीघ्र जमा कराएं। साथ ही, बीएलओ एप के माध्यम से इन प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन भी सुनिश्चित किया जाए। जिन जिलों में प्रगति कम है, वहां विशेष अभियान चलाकर सुधार लाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
मतदाता अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर गणना प्रपत्र ऑनलाइन भर सकते हैं। शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए वीडियो आधारित व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
हेल्प डेस्क और निगरानी
सभी जिला निर्वाचन कार्यालय और निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, एसआईआर की प्रगति की जानकारी मीडिया के माध्यम से साझा करने तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई।