सोनभद्र में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें बिहार के पटना निवासी पांच भाइयों ने अपनी बहन और उसके पति को घर से भगाकर शादी करने पर नाराज होकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों के शव जंगलों में अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए गए थे। पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन की तलाश जारी है। इस मामले में यूपी के साथ-साथ गुजरात पुलिस भी जांच में शामिल रही।

मृतकों की पहचान और डीएनए जांच
हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा जंगल में 24 सितंबर को एक महिला का शव बरामद हुआ था। पोस्टमॉर्टम में सिर में गंभीर चोटों के निशान मिले। छह अक्टूबर को दुद्धी के रजखड़ घाटी में एक पुरुष का कंकाल बरामद हुआ। डीएनए जांच में पुरुष की पहचान पटना के नौबतपुर निवासी दुक्खन साव और महिला की पहचान उनकी पत्नी मुन्नी देवी के रूप में हुई।

हत्या की साजिश का खुलासा
सोनभद्र के एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह झूठी आन का मामला है। दुक्खन ने मुन्नी को घर से भगाकर गुजरात में शादी की थी, जिससे मुन्नी के परिवार में आक्रोश फैल गया। परिवार ने दोनों की हत्या की साजिश रची। मुन्नी के भाई मुन्ना ने दंपती को शादी का झांसा देकर घर बुलाया और गुजरात में रह रहे अन्य दो भाइयों के साथ उन्हें ट्रेन से मिर्जापुर तक लाया। रास्ते में हाथीनाला के पास जंगल में वाहन रोककर दोनों की हत्या कर दी गई। मुन्नी का शव खोखा जंगल में और दुक्खन का शव रजखड़ घाटी में फेंक दिया गया।

आरोपी और गिरफ्तारी
हत्या में शामिल मुन्ना कुमार (22) और राहुल उर्फ सिद्धार्थ (28), दोनों पटना के मोतीपुर निवासी, को हाथीनाला तिराहे के पास रेणुकूट रोड से गिरफ्तार किया गया। उनके तीन अन्य भाइयों—अवधेश, राकेश और मुकेश—की तलाश जारी है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी बरामद कर लिया है। कार्रवाई ओबरा सीओ हर्ष पांडेय के नेतृत्व में हुई, जिसमें हाथीनाला थाने के प्रभारी निरीक्षक और एसओजी टीम शामिल थे।

यह मामला झूठी आन और पारिवारिक कलह के कारण हुई निर्दय हत्या की बानगी पेश करता है, जिसने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है।