सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र के जोबेदह गांव में गुरुवार की सुबह एक हृदय विदारक घटना सामने आई। 28 वर्षीय राजपति ने अपने 10 माह के बेटे को जलते चूल्हे में डालकर मार डाला और फिर खुद साड़ी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, राजपति, जो बसंतपुर थाना क्षेत्र के ढेंगरपानी की रहने वाली थी, बुधवार को अपने ससुराल से मायके लौटकर जोबेदह गांव में ठहरी थी। रात में भोजन के बाद वह अपने छोटे बेटे के साथ कमरे में सो गई, जबकि बड़ा बेटा अपने मामा के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था।

गुरुवार सुबह परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला तो वहां का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। महिला का शव घर के बरामदे में साड़ी के फंदे से लटका मिला, जबकि बच्चे का शव जलते चूल्हे में था। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी।

उपनिरीक्षक मख्खन लाल ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि घटना की हर पहलू की जांच की जा रही है। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में महिला के मानसिक तनाव में होने की बात सामने आई है, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।