लखीमपुर। नगर के भाग संख्या 121, मुहल्ला बाजार खुर्द में एसआईआर गणना का कार्य कर रहे बीएलओ अशोक कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सपा नेता लक्ष्मण गुप्ता ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की, साथ ही सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए।
बीएलओ अशोक कुमार ने बताया कि सुबह 9:24 बजे उन्हें लक्ष्मण गुप्ता का फोन आया। गुप्ता ने आरोप लगाया कि उनके घर के फार्म बीएलओ द्वारा अभी तक नहीं दिए गए। बीएलओ ने कहा कि उनके घर का एकमात्र फार्म पहले ही दिया जा चुका है। इसके बाद लक्ष्मण गुप्ता ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी।
बीएलओ के अनुसार, लक्ष्मण गुप्ता अपने दो साथियों के साथ उनके कार्यस्थल धर्मेंद्र सक्सेना की दुकान पर पहुंचे और मारपीट करने लगे। उन्होंने सरकारी दस्तावेज छीनकर फाड़ दिए और कुछ ले गए।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता कर दिया गया।
लक्ष्मण गुप्ता ने बीएलओ द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बताया और कहा कि केवल हल्की कहासुनी हुई थी, कोई मारपीट नहीं हुई।