प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार ने मचाया कहर, 3 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के मीरगढ़वा चौराहे पर स्थित लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर देर रात लगभग 8:25 बजे एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़े चार लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट कार अचानक बेकाबू हो गई और राहगीरों को टक्कर मार दी। इस घटना में मधु प्रकाश सोनकर की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों अरविंद, शिल्पा और दिशा को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रायबरेली रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान अरविंद और शिल्पा की भी मौत हो गई, जबकि दिशा की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी और पुलिस की पूरी टीम मौके पर पहुंची। सीओ कुंडा अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि घायलों को पहले सीएचसी कालाकांकर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्स रायबरेली भेजा गया। अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। चालक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोग भुट्टा खा रहे थे, तभी प्रयागराज से लखनऊ जा रही कार अचानक बेकाबू हो गई और अनियंत्रित होकर राहगीरों को टक्कर मार दी। हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। वहां चीख-पुकार मच गई और सड़क खून से रंग गई। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।

स्थानीय लोगों में इस हादसे के बाद भारी आक्रोश है। वे प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कार लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी और हादसे में और भी लोग मारे जा सकते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here