नोएडा। सेक्टर-122 क्षेत्र में स्थित एफएनजी रोड पर रविवार को प्राधिकरण की ओर से क्षतिग्रस्त एसटीपी लाइन की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। यह मरम्मत सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। इस दौरान करीब आठ घंटे तक यातायात में आंशिक डायवर्जन लागू रहेगा।
प्राधिकरण के अनुसार, 600 मिमी की राइजिंग मेन लाइन 122 नंबर प्लांट से 123 नंबर एसटीपी तक जाती है। लाइन की मरम्मत के दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा ताकि कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके।
डीसीपी ट्रैफिक डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि फेस-2 या सोरखा से पर्थला गोलचक्कर की ओर जाने वाले वाहनों को सोरखा कट (नव निर्मित यू-टर्न) से सर्विस लेन के माध्यम से आगे भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाओं — जैसे एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड — को बिना किसी अवरोध के मार्ग दिया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें। किसी भी यातायात संबंधी सहायता या शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है।