बरेली। मजार की आड़ में सरकारी जमीन पर अवैध मार्केट बनाने के मामले पर नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि एक-एक इंच सरकारी जमीन खाली कराई जाएगी। पहले की सरकारों में अधिकारी डर के मारे कार्रवाई नहीं कर पाते थे, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। मंत्री ने यह बात शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में प्रबुद्धजन सम्मेलन में कही और बाद में पत्रकारों से भी साझा की।
मंत्री ने बताया कि बरेली के महापौर ने उन्हें रास्ते में अवैध मार्केट दिखाया, जो नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर बनाया गया है। उन्होंने संभल और रामपुर का भी जिक्र करते हुए कहा कि वहां भी इस तरह की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। संभल में जिलाधिकारी ने लगभग 86 हेक्टेयर सरकारी जमीन अवैध कब्जों से मुक्त कराई। बरेली में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।
एके शर्मा ने कहा कि पिछली सरकारों में अधिकारी कब्जेदारों के डर से कार्रवाई करने से कतराते थे। उन्हें लगता था कि कार्रवाई की तो उनका तबादला हो जाएगा या जांच बैठा दी जाएगी। लेकिन अब कार्य संस्कृति बदल चुकी है और अफसर खुलकर कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फेसबुक अकाउंट ब्लॉक कराने के आरोप पर मंत्री ने कहा कि भाजपा को ऐसा करने की जरूरत नहीं है। सपा का चेहरा जनता जानती है। उन्होंने कहा, "उनकी सरकार में बरेली और रामपुर में कितना विकास हुआ, यह सभी जानते हैं।"