पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम जरूरी: धर्मेंद्र मलिक

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत में जो भी आतंकवाद है, वह पूरी तरह पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित है।

उन्होंने उरई और मुंबई में हुए हमलों का हवाला देते हुए कहा कि अब तक की घटनाओं में हर बार पाकिस्तानी नागरिक आतंकी गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं। मलिक ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा कि वहां लोगों का धर्म और नाम पूछकर हमला किया गया, जो निंदनीय है।

पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सिंधु नदी का जल रोकने के सरकार के निर्णय का समर्थन करते हुए मलिक ने कहा कि यह एक उपयुक्त और जरूरी कदम है। इस फैसले का विरोध करने वाले भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसे फैसलों का विरोध करते हैं, वे राष्ट्रहित के साथ नहीं खड़े हैं।

मलिक ने पाकिस्तान को भारत का सबसे बड़ा दुश्मन बताया और कहा कि शत्रु के खिलाफ उठाया गया हर कदम जरूरी है। उनके इस बयान के बाद किसान संगठनों और राजनीतिक हलकों में बहस शुरू हो गई है। पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here