प्रयागराज: लंबे समय से बीमार चल रहे वृंदावन के प्रख्यात संत प्रेमानंद की सेहत के लिए एक प्रयागराज निवासी मुस्लिम युवक ने सऊदी अरब के मदीना में दुआ मांगी। युवक सूफियान इलाहाबादी, जो मदीना में एक कंपनी में कार्यरत हैं, प्रेमानंद महाराज के विचारों और प्रवचनों से अत्यधिक प्रभावित हैं।

सूफियान ने बताया कि उन्हें इंटरनेट के माध्यम से महाराज की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली और उन्होंने अपने मोबाइल में उनकी तस्वीर लगाकर पूरी भावनात्मक निष्ठा से दुआ की। उन्होंने कहा, “प्रेमानंद महाराज हिंदुस्तान के अच्छे इंसान हैं। अल्लाह ताला उन्हें अच्छी सेहत दें। इंसान का धर्म या जाति नहीं, बल्कि उसकी अच्छाई मायने रखती है।”

सूफियान ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया। इसके बाद उन्हें धमकियां मिलने लगीं और अपशब्दों का प्रयोग किया जाने लगा, लेकिन उन्होंने वीडियो हटाने से इंकार कर दिया।

उन्होंने आगे कहा, “महाराज जी के लिए मैं हर कुर्बानी देने को तैयार हूं। मैं रोज उनका प्रवचन देखता हूं और उन्हें सच्चा और भला इंसान मानता हूं। मैं हरम शरीफ में जियारत कर उनके स्वस्थ होने की दुआ भी कर चुका हूं। मुझे उम्मीद है कि वे जल्द स्वस्थ होकर अपने प्रवचन फिर से देंगे।”

सूफियान की इस पहल ने धर्म और जाति की सीमाओं से परे इंसानियत और भलाई की भावना को उजागर किया है।