अयोध्या में होटल के कमरे में प्रेमी युगल की संदिग्ध मौत, अवैध हथियार बरामद

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद की रहने वाली युवती अरोमा रावत की अयोध्या के एक होटल में संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई। सोमवार को जब मृतका का शव उसके पैतृक गांव अधुर्जन पुरवा लाया गया, तो परिवार में कोहराम मच गया। स्वजन शव से लिपटकर बिलखते रहे और पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

होटल में युवक के साथ कर रही थी ठहराव
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरोमा रविवार सुबह देवरिया निवासी आयुष गुप्ता के साथ अयोध्या के एक होम स्टे होटल में ठहरी थी। दोनों ने मिलकर कमरा बुक किया था। शाम को जब होटल स्टाफ चाय देने पहुंचा, तो कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजा अंदर से बंद था। स्थिति संदिग्ध लगने पर पुलिस को सूचना दी गई।

कमरे में मिला खौफनाक नज़ारा
पुलिस जब मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा, तो भीतर का दृश्य विचलित कर देने वाला था। युवती का शव खून से सना बेड पर था, जबकि युवक आयुष का शव कमरे की फर्श पर पड़ा मिला। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक ने पहले युवती को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली से उड़ा लिया।

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
मौके से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं। अयोध्या पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच विभिन्न पहलुओं—प्रेम संबंध, पारिवारिक तनाव और संभावित ऑनर किलिंग—को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।

नेताओं ने पहुंचकर जताया शोक
घटना की सूचना मिलते ही बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार, बराती लाल गौतम, आरिफ अंसारी सहित कई स्थानीय नेताओं ने गांव पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here