स्वामी प्रसाद मौर्य का आरोप- यूपी में स्कूल बंद, शराब की दुकानें चालू

बरेली। लोक मोर्चा के संयोजक स्वामी प्रसाद मौर्य ने केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा है कि देश की संपत्तियां चंद पूंजीपतियों को बेची जा रही हैं और प्रदेश में शिक्षा का स्तर गिराकर नशे को बढ़ावा दिया जा रहा है। शुक्रवार को सम्यक पार्टी की ओर से आयोजित लोक मोर्चा के बरेली मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने 27 हजार स्कूल बंद कर 13 लाख बच्चों को शिक्षा से वंचित कर दिया है, जबकि हर 400 मीटर पर शराब की दुकान खोलने की इजाजत दी जा रही है।

‘नीतियों की वजह से महंगाई और बेरोजगारी चरम पर’

कर्मचारी नगर स्थित वेंकट हाल में आयोजित इस सम्मेलन में मौर्य ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है कि महंगाई बेकाबू है और बेरोजगारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने दावा किया कि किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का वादा सिर्फ दिखावा बन कर रह गया है, जबकि किसान वर्षों से आंदोलन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के साथ हो रहे अपराधों को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही और कई मामलों में एफआईआर तक दर्ज नहीं की जा रही।

‘सत्ता से वंचित वर्गों को दिलाएंगे हिस्सेदारी’

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाज के उन वर्गों को, जिन्हें अब तक राजनीतिक सत्ता से दूर रखा गया, उन्हें लोक मोर्चा हिस्सेदारी दिलाने का काम करेगा। उन्होंने एलान किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को उत्तर प्रदेश से बाहर करने के लिए पूरी ताकत से मोर्चा लड़ा जाएगा।

‘मस्जिद में बैठक को मुद्दा क्यों बनाया जा रहा?’

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मस्जिद में बैठक को लेकर उठे विवाद पर मौर्य ने सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर शरीफ में चादर चढ़ा सकते हैं, तो फिर अखिलेश को निशाने पर क्यों लिया जा रहा है। उन्होंने कांवड़ यात्रा के नाम पर हो रही अराजकता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सड़कों पर हिंसा और लूटपाट करने वाले असली श्रद्धालु नहीं हैं, बल्कि ये सत्ता के संरक्षण में पनप रहे वे तत्व हैं, जो धार्मिक यात्राओं की छवि धूमिल कर रहे हैं।

सम्मेलन में कई प्रमुख नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर सम्यक पार्टी के अध्यक्ष डॉ. राजामणि सुब्बैया राय, पूर्व अध्यक्ष तपेंद्र प्रसाद शाक्य, पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी के संस्थापक बीपी अशोक, लोक मोर्चा के संरक्षक राजकुमार सैनी सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here