कानपुर। तीन साल पुराने पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी हत्याकांड में फरार चल रहा आरोपी आखिरकार कानून के शिकंजे में आ गया। लखनऊ एसटीएफ ने उसे मरहला चौराहे के पास से दबोच लिया और गंगाघाट पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी राहत मिली है।
गौरतलब है कि 19 जून 2020 को गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सहजनी तिराहे पर पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के भाई ऋषभ मणि त्रिपाठी की तहरीर पर कन्हैया, दिव्या, राघवेंद्र अवस्थी समेत कुल 16 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। इनमें से दो आरोपियों– कन्हैया और अब्दुल बारी की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 13 अन्य आरोपी जमानत पर रिहा हैं।
घटना के बाद से ही ब्रह्म नगर निवासी कौशल किशोर उर्फ ‘अपराधी’ फरार था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर ₹50 हजार का इनाम घोषित किया था। गुरुवार को लखनऊ एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे आजाद मार्ग के पास से पकड़ लिया। गंगाघाट कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।