हत्या के बाद आरोपी ने की खुदकुशी, पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद

कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में किन्नर काजल (25) और उसके गोद लिए 12 वर्षीय भाई देव की लूट के बाद हत्या कर दी गई। सोमवार को हत्या के आरोपित ने मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक होटल में खुदकुशी कर ली। इस बात की पुष्टि डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने की है। पुलिस को आरोपी का सुसाइड नोट भी मिला है।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मृतकों की हत्या गला घोंटकर किए जाने का अंदेशा जताया था, लेकिन शव की खराब हालत के कारण पोस्टमार्टम में इसे पूरी तरह साबित नहीं किया जा सका। इसके बाद शव का विसरा (फॉरेंसिक सैंपल) जांच के लिए भेजा गया है।

जांच में यह भी पता चला कि काजल खुद को किन्नर कहवाना पसंद नहीं करती थी। उसने लड़की बनने के लिए मुंबई के एक अस्पताल में चेहरे की सर्जरी कराई थी, जिसमें तीन लाख रुपये से अधिक खर्च हुए।

काजल की मां गुड्डी, जो मैनपुरी के किसनी थाना क्षेत्र के धरमंगतपुर की रहने वाली है, ने हनुमंत विहार थाने में काजल और देव की हत्या के आरोप में तीन लोगों—आलोक उर्फ गोलू, आकाश और हेमराज उर्फ अजय—के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here