बीमा योजना के बहाने निवेशकों से लगभग 250 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले वी-केयर मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के वांछित आरोपी प्रेमप्रकाश सिंह को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी झारखंड की राजधानी रांची का निवासी है।
वी-केयर मल्टीट्रेड का पंजीकरण वर्ष 2008-09 में दिल्ली और हरियाणा में कराया गया था, जबकि कंपनी का क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के सिंधुनगर (कृष्णानगर) में स्थापित किया गया था। कंपनी ने बीमा करवाने का झांसा देकर सैकड़ों निवेशकों से करोड़ों रुपये वसूले और इसके बाद अपने सभी कार्यालय बंद कर संचालक फरार हो गए। मामले में लखनऊ के कृष्णानगर और आशियाना थानों में कुल 26 मुकदमे दर्ज किए गए थे।
राज्य सरकार के निर्देश पर मामले की जांच 3 नवंबर 2015 को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन को सौंपी गई थी। जांच के दौरान संगठन ने कुल 23 व्यक्तियों को दोषी पाया, जिनमें से अब तक 19 की गिरफ्तारी हो चुकी है और उनके खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।
EOW की डीजी नीरा रावत के अनुसार, संगठन के लंबित मामलों में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष क्रैक टीम का गठन किया गया है। साथ ही, अभियुक्तों को न्याय दिलाने हेतु एक मॉनिटरिंग समिति भी बनाई गई है। संगठन में जल्द ही ‘रिवॉर्ड एंड पनिशमेंट’ नीति लागू की जाएगी, जिसके अंतर्गत हर महीने उत्कृष्ट जांचकर्ताओं और इकाइयों को सम्मानित किया जाएगा।