उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद अंतर्गत खानपुर थाना क्षेत्र के श्यौरामपुर गांव में रविवार को मच्छरों से बचाव के लिए कराई गई फॉगिंग के बाद दो मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर हालत में हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने फॉगिंग में एक्सपायरी दवा के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। देर रात एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति को शांत किया।
फॉगिंग के बाद ठेके पर पहुंचे मजदूर, पी शराब
जानकारी के अनुसार, गांव में रविवार को प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार द्वारा फॉगिंग कराई गई थी। स्प्रे का कार्य गांव के दो मजदूर राजू और सुखवीर उर्फ सुखना कर रहे थे। बताया गया कि दोनों मजदूरों ने फॉगिंग का काम पूरा करने के बाद शाम को ठेके पर जाकर शराब का सेवन किया।
खेत में बिगड़ी तबीयत, एक की मौत
शराब पीने के बाद दोनों मजदूर खेत में लेटे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। प्रधान प्रतिनिधि को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने ग्रामीणों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने राजू को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुखवीर को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया।
परिजनों ने लगाया एक्सपायरी दवा देने का आरोप
राजू की मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गुस्से में हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि फॉगिंग के दौरान एक्सपायरी कीटनाशक दवा का उपयोग किया गया, जिसके कारण यह घटना हुई।
अधिकारियों ने किया मौके का निरीक्षण, शव पोस्टमार्टम को भेजा गया
सूचना पर देर रात करीब 11 बजे एसडीएम विजय प्रताप सिंह और क्षेत्राधिकारी प्रखर पांडेय गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत की और निष्पक्ष जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
प्रधान प्रतिनिधि का पक्ष
प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार ने कहा कि फॉगिंग में इस्तेमाल की गई दवा के वैध बिल मौजूद हैं और एक्सपायरी दवा का उपयोग नहीं किया गया। लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं।
पुलिस का बयान
सीओ प्रखर पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला नशे की हालत में मौत का प्रतीत हो रहा है। संभव है कि कीटनाशक के प्रभाव और शराब के सेवन से यह स्थिति बनी हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।