रक्षा मंत्रालय ने नई झूंसी इलाके के सूरदास मोहल्ले में लगभग 100 मकानों पर लाल निशान लगाकर कार्रवाई की चेतावनी दी है। इनमें नई झूंसी पुलिस चौकी और भारतीय स्टेट बैंक की शाखा भी शामिल हैं। सेना ने मकान मालिकों को जल्द से जल्द संपत्ति खाली करने के नोटिस जारी किए हैं।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, इस क्षेत्र की लगभग 75 एकड़ जमीन सेना की है, लेकिन कुछ लोगों ने इस पर अवैध रूप से कब्जा करके कॉलोनी बना ली थी। पहले भी मकान खाली करने का नोटिस दिया गया था, लेकिन उसका पालन नहीं हुआ। अब जिन घरों और दुकानों पर लाल निशान लगाए गए हैं, उनके मालिकों को 17 सितंबर तक अपने मकान और जमीन के दस्तावेजों के साथ कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। लाल निशान लगने के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।