फतेहपुर। शासन की ‘सक्सेस स्टोरी’ अभियान के तहत हर घर को स्मार्ट मीटर से जोड़ने का काम तेजी पकड़ चुका है। इसी क्रम में विद्युत वितरण खंड दो के अंतर्गत बिंदकी नगर को मॉडल क्षेत्र के रूप में चुना गया है। यहां घर-घर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बिजली विभाग की टीमें पहुंचने लगी हैं। हालांकि कई जगह उपभोक्ताओं के विरोध के बीच यह कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है।

बिजली विभाग को उपभोक्ताओं की आशंकाओं का सामना करना पड़ रहा है — खासतौर पर इस बात को लेकर कि स्मार्ट मीटर से अधिक बिल और गलत रीडिंग आ सकती है। इन शंकाओं को दूर करने के लिए विभाग ने एक अनोखी व्यवस्था शुरू की है। बिंदकी में हर तीसरे घर में इलेक्ट्रॉनिक मीटर के साथ-साथ स्मार्ट मीटर भी लगाया जा रहा है। दोनों की रीडिंग और बिल की तुलना कर उपभोक्ताओं को भरोसा दिलाया जाएगा कि नए मीटर से बिलिंग प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है।

एसडीओ विजय सिंह ने बताया कि बिंदकी नगर के सभी उपभोक्ताओं को चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट मीटर से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि उपभोक्ता पहले खुद रीडिंग देखकर संतुष्ट हों, तभी पुराने मीटर हटाए जाएंगे।”

अवर अभियंता महमूद आलम ने जानकारी दी कि अब तक नगर के लगभग 30 प्रतिशत घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के मन में संदेह है, उन्हें रीडिंग मिलान दिखाकर विश्वास में लिया जा रहा है।

स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
स्मार्ट मीटर लगने से बिलिंग प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल हो जाएगी। अब मीटर खुद ही रीडिंग जनरेट कर उपभोक्ता के मोबाइल पर बिल मैसेज भेजेगा। साथ ही, उपभोक्ता ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे। इससे बिजली चोरी पर भी नियंत्रण की उम्मीद है।

नगर की बिजली व्यवस्था एक नजर में:

  • कुल उपभोक्ता: 8,400

  • घरेलू उपभोक्ता: 6,800

  • कामर्शियल उपभोक्ता: 1,600

  • फीडर की संख्या: 3

फतेहपुर जिले के इस अभियान से सरकार को उम्मीद है कि स्मार्ट मीटर योजना न केवल बिजली बिलिंग को पारदर्शी बनाएगी, बल्कि उपभोक्ताओं को डिजिटल भुगतान की दिशा में भी आगे बढ़ाएगी।