सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र की 11 साल और प्रदेश की नौ साल की सरकारों के 20 वर्षों के कार्यों का जवाब मांगते हुए कहा कि सरकार को जनता को बताना चाहिए कि इस दौरान उन्होंने क्या-क्या किया।
अखिलेश यादव ने भाजपा की केंद्र सरकार के 11 साल के शासनकाल पर सवाल उठाए और कहा कि सरकार को स्पष्ट करना होगा कि शिक्षा के क्षेत्र में क्या प्रगति हुई है, बेरोजगारी में कितनी कमी आई है और कितने रोजगार पैदा किए गए हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि प्रदेश में निवेश की स्थिति क्या है। उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद हालात बदले नहीं हैं, बल्कि अधिकारी और सत्ता के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। यहां तक कि एक आईएएस अधिकारी को भी दबाव के कारण अंडरग्राउंड होना पड़ा है।
अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री द्वारा गोद लिए गए गांव के विकास पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उस गांव की तस्वीर में कोई बदलाव नहीं आया है, जो सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि वे फसलों का एरियल सर्वे करने के बजाय किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनें और उनके सवालों का जवाब दें।