तेज रफ्तार का कहर: गाजीपुर में ट्रक से कुचलकर दो युवकों की मौत

गाजीपुर जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जमानिया मोड़ पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की जान चली गई। हादसा इतना भयावह था कि दोनों के शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए और सड़क पर चारों ओर खून फैल गया। यह दृश्य देखकर मौजूद लोगों की रूह कांप उठी और माहौल गमगीन हो गया।

मृतकों की पहचान अभिषेक गुप्ता (20) और किशन प्रजापति (19) के रूप में की गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय के अनुसार, दोनों युवक अपने किसी मित्र की बाइक लेकर सिंह हॉस्पिटल की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार के चलते वे अस्पताल को पार कर गए और जैसे ही मुड़ने की कोशिश की, बाइक अनियंत्रित होकर पास से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गई।

हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here