मेरठ में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप से लाखों की अंगुठियां लूटकर बदमाश फरार

मेरठ के सेंट्रल मार्केट में दिनदहाड़े दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां राज ज्वेलर्स नाम के शोरूम पर खरीदारी करने के बहाने पहुंचा बदमाश अंगुठियों का पूरा डिब्बा लेकर फरार हो गया। सूचना के बाद एसपी सिटी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है।

 सिविल लाइन निवासी सौरभ गर्ग की सेंट्रल मार्केट में राज ज्वेलर्स नाम से शोरूम है। इसी शोरूम पर मंगलवार दोपहर 2.11 बजे एक लुटेरा ग्राहक बनकर पहुंचा। नई उम्र के इस बदमाश ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था। अंगूठियां देखने के बहाने बदमाश ने अंगूठियों से भरा डिब्बा उठाया और तेजी से भागते हुए फरार हो गया। सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि सर्राफ अवाक रह गया।

उसने हल्ला मचाया और साथी व्यापारियों के साथ बदमाश का पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। सराफ के अनुसार डिब्बे में 4 लाख कीमत की करीब 12 अंगूठी थी। सूचना के बाद एसपी सिटी विनीत भटनागर, सीओ सिविल लाइन और नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंची। व्यापारियों ने थानेदार के खिलाफ नारेबाजी की और हटाने की मांग की। एसपी सिटी ने जल्द खुलासे का आश्वासन देकर व्यापारियों को शांत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here