उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में महाकुंभ का मेला चल रहा है. महाकुंभ अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. इस महाकुंभ मेले के दौरान संतों, महंतों से लेकर बड़े-बड़े राजनीतिक नेताओं और आम लोगों ने बड़ी संख्या में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया है. इस बीच, इस महाकुंभ मेले में स्नान को लेकर शिवसेना ठाकरे गुट के विधायक और संजय राउत के भाई सुनील राउत का बयान चर्चा का विषय बन गया है.

उद्धव ठाकरे शिवसेना के मुंबई के विक्रोली से विधायक और संजय राउत के छोटे भाई सुनील राउत का महाकुंभ को लेकर विवादित बयान सामने आया है. सुनील राउत अपने चुनाव क्षेत्र विक्रोली में मिसल पाव फूड महोत्सव में में भाग लेने पहुंचे थे. उस दौरान महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया.

कौन कितने पाप धुल रहा है, देख रहा था- बोले सुनील राउत

उन्होंने कहा कि आज ही सवरे मैं प्रयागराज से मुंबई आया हूं. मेरे आने पर कुछ लोगो ने मेरे पैर भी छुए. दो दिन से प्रयागराज में था. कुंभ का मजा देख रहा था. कौन कितने पाप धुल रहा है, देख रहा था. लोगों को पाप धोते-धोते देख उनके पाप मेरे ही बदन में चिपक तो नहीं जाएंगे ये सोच मैने डुबकी ही नहीं लगाई.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है.

48 करोड़ लोगों से ज्यादा लगा चुके हैं डुबकी

महाकुंभ 2025 के आयोजन की शुरुआत से अब तक 48 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने इसमें डुबकी लगा चुके हैं. इस बार भी देश भर से और विदेशों से श्रद्धालुओं और गणमान्य लोगों की अभूतपूर्व संख्या देखने को मिली है. महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुई है और 26 फरवरी को समाप्त होगी.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस नेता सचिन पायलट समेत कई प्रमुख राजनीतिक नेताओं ने गुरुवार को महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की प्रशंसा की.

वहीं एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य के 166 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और कई विपक्षी विधायकों ने गुरुवार को महाकुंभ पहुंचकर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई.