यूपी में हर सेक्टर में महिलाओं की भागीदारी 50% करने का लक्ष्य: सीएम योगी

लखनऊ। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर विधान भवन परिसर में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। स्वाधीनता संग्राम के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “विकसित भारत” और “आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश” के संकल्प को दोहराया। योगी ने कहा कि आज़ादी का मतलब मनमानी नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति कर्तव्य और समाज के प्रति जिम्मेदारी का पर्व है।

मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना के पराक्रम, स्वदेशी मॉडल की ताकत और उत्तर प्रदेश की प्रगति का उल्लेख करते हुए 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने का आह्वान किया। उन्होंने घोषणा की कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर विद्यार्थियों के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना शुरू होगी। साथ ही, प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी 50% तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।

अपने संबोधन में योगी ने आठ वर्षों की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि यूपी अब देश का ग्रोथ इंजन बन चुका है। लखनऊ में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मनों के ठिकानों को तबाह करने की क्षमता साबित की। प्रदेश दंगामुक्त हुआ है, सुशासन मजबूत हुआ है और महिलाओं की भागीदारी 14% से बढ़कर 35% तक पहुंची है। पुलिस समेत विभिन्न विभागों में इसे 50% तक ले जाने की दिशा में काम जारी है।

योगी ने कहा कि पहले यूपी में युवाओं को अपनी पहचान छिपानी पड़ती थी, लेकिन अब वे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। आठ वर्षों में 8.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलीं और 1.62 करोड़ युवाओं को एमएसएमई से जोड़ा गया। पहले बीमारू समझा जाने वाला यूपी अब देश में निवेश का सबसे आकर्षक केंद्र बन गया है, जहां 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं। राज्य अब देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है और भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में 1 ट्रिलियन डॉलर का योगदान देगा।

समारोह के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश समेत छह राज्यों के 180 कलाकारों ने प्रस्तुति दी, जो देश की एकता और सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here