सुल्तानपुर में गुरुवार सुबह वारंटी की गिरफ्तारी को गए पुलिस दल पर अचानक हमला कर दिया गया। अयोध्या के कुमारगंज थाने से पहुंचे उपनिरीक्षक अकील और भानु प्रताप जब हलियापुर थाना क्षेत्र के लाला का पुरवा डोभियारा गांव में आरोपी दशरथ सिंह को पकड़ने पहुंचे, तो स्थिति अचानक बिगड़ गई। सिविल ड्रेस में पहुंचे दोनों अधिकारियों पर आरोपी और उसके परिजनों ने एक साथ हमला बोल दिया।

हमले में एसआई अकील और भानु प्रताप को गंभीर चोटें आईं। झड़प के दौरान आरोपी एसआई अकील की सरकारी रिवॉल्वर भी छीनकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही हलियापुर, इनायतनगर, कुमारगंज और बल्दीराय थानों की अतिरिक्त पुलिस टीम मौके पर भेजी गई, लेकिन हमलावर पहले ही गांव छोड़कर फरार हो चुके थे।

हलियापुर थानाध्यक्ष तरुण पटेल के अनुसार, पीड़ित उपनिरीक्षकों की ओर से पांच नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई है। मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और दो महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर सुराग जुटाए जा रहे हैं। पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।