युवक ने पत्नी के ससुराल न लौटने पर जहर खाकर की आत्महत्या

कटघर थाना क्षेत्र के नंद कॉलोनी में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, युवक की पत्नी मायके गई थी और फोन करने पर भी वापस नहीं लौटी। वहीं, पत्नी ने ससुराल पर पति को जहर देने का आरोप लगाया है, जिससे मौत के कारणों को लेकर स्थिति जटिल हो गई है।

पीतलनगरी नंद कॉलोनी के निवासी 22 वर्षीय नीरज कुमार टेंपो चलाते थे। उनकी शादी 7 दिसंबर 2023 को बदायूं जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बगरैल निवासी अंजली से हुई थी। दंपती का दस महीने का बेटा आरव है। परिजन बताते हैं कि एक सप्ताह पहले पत्नी अपने बच्चे के साथ मायके चली गई थी।

शनिवार शाम नीरज ने पत्नी को लौटने के लिए फोन किया, लेकिन पत्नी ने आने से इनकार कर दिया। इसके बाद नीरज ने जहरीला पदार्थ खा लिया और तड़पने लगे। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नीरज की मौत की सूचना मिलने के बाद उनकी पत्नी मोर्चरी पर पहुंची और आरोप लगाया कि सास ने उनके नाम मकान किया था, जिसके बाद सौतेले ससुर और अन्य परिजन के साथ झगड़ा शुरू हो गया।

कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम में जहर से मौत की पुष्टि हुई है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर पुलिस घटना के कारणों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी। मृतक की मौत के पीछे आरोप-प्रत्यारोप के चलते मामला और उलझ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here