मायके जाने की जिद में झगड़ा… मां-बाप की खींचतान में मासूम की जान गई

कानपुर के सिद्धार्थनगर इलाके में गुरुवार को पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के दौरान दो वर्षीय बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों के आरोपों और बयान एक-दूसरे से पूरी तरह अलग हैं, जिसके चलते पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मनोज नामक युवक की शादी तीन साल पहले दीक्षा से हुई थी। उनका दो साल का बेटा स्वास्तिक लंबे समय से हृदय रोग से पीड़ित था और उसका इलाज भी चल रहा था। गुरुवार को स्वास्तिक को बुखार आया, जिसके बाद मनोज और दीक्षा उसे डॉक्टर के पास ले गए। लौटने के बाद दीक्षा मायके जाने की बात पर अड़ गई, जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इसी बीच बच्चे के हाथ से छूटकर ज़मीन पर गिरने की बात कही जा रही है, जिससे सिर में चोट लग गई। अस्पताल ले जाने पर देर रात बच्चे की मौत हो गई।

इस घटना को लेकर पत्नी के परिजन इसे हादसा नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई हत्या बता रहे हैं। दीक्षा के परिवार वालों का आरोप है कि मनोज ने बच्चे को ज़मीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बच्चे के इलाज में लापरवाही की गई और समय पर चिकित्सीय मदद न मिलने से उसकी जान नहीं बच सकी।

उधर, मनोज के परिवार का कहना है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी और किसी तरह की मारपीट की बात गलत है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here