बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र स्थित खुजरिया जुल्फिकार गांव में आला हजरत के उर्स के दौरान चादर जुलूस को लेकर हंगामा हुआ। हिंदू संगठनों का आरोप है कि जुलूस परंपरागत तरीके से नहीं निकाला गया, जबकि पुलिस का कहना है कि जुलूस समझौते के अनुसार ही हुआ। इसी मसले पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया।
हिंदू संगठनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। हालांकि, हिंदू संगठनों ने भी पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने का आरोप लगाया। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में एक प्लाटून पीएसी और तीन थानों की फोर्स तैनात की गई। विवाद के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं।
पारंपरिक चादर जुलूस को लेकर पुराना विवाद
हिंदू संगठनों का कहना है कि 2023 से पहले खुजरिया से कोई जुलूस नहीं निकलता था और केवल रजपुरा माफी से ही परंपरागत चादर जुलूस आता था। 2023 में कुछ लोगों ने चादर का जुलूस दौड़कर निकाला, जिससे गांव में विरोध शुरू हुआ और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई। 2024 में फिर से मुस्लिम पक्ष ने जुलूस निकालने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने समझौता कर तय किया कि चादर आइटीआइ से 200 मीटर आगे जाकर खुलेगी।
इस वर्ष भी मुस्लिम पक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना पहुंचकर मांग की। थाना प्रभारी और गांव के प्रधान नेत्रपाल ने बैठक कर समझौता कराया। इसके अनुसार, इस बार खुजरिया गांव की चादर 100 मीटर आगे जाकर खुलनी थी।
मौके पर विवाद और लाठीचार्ज
मंगलवार को रजपुरा माफी से आने वाले जुलूस के पास खुजरिया के लोग शामिल होने का प्रयास करने लगे। हिंदू पक्ष के विरोध पर चौकी इंचार्ज शिवकुमार शर्मा और एक अन्य पुलिसकर्मी ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोग घायल हुए। हंगामा बढ़ने पर एसपी सिटी और सीओ तृतीय मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर मामला शांत कराया।
पुलिस का पक्ष
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि जुलूस को लेकर पहले से दोनों पक्षों का लिखित समझौता था। मंगलवार को स्थानीय कुछ लोगों ने चादर खोलने के स्थान को लेकर व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया। पुलिस ने समझाने के बाद भी व्यवधान जारी रहने पर कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि गांव में वर्तमान और पूर्व प्रधान के बीच आपसी तनाव के कारण भी मामले को बढ़ाया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो में झड़प नजर आई
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिस और लोगों के बीच झड़प दिखाई दे रही है। भीड़ लगातार पुलिस पर आरोप लगा रही है और चौकी इंचार्ज को घेरने का प्रयास कर रही है।