कांवड़ यात्रा में उपद्रव करने वालों की होगी पहचान, योगी सरकार लगाएगी पोस्टर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा में उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यात्रा के समापन के बाद ऐसे लोगों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे और उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा। कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ तत्व यात्रा की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसे लोगों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की जा रही है और कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा।

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाह या उकसावे में न आएं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा आस्था, उत्साह और समर्पण की प्रतीक है, जिसे कुछ लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से बदनाम करने का षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी को उपद्रवियों की जानकारी हो तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें, कानून अपने हाथ में न लें।

मुख्यमंत्री ने लोगों को स्वच्छता और जिम्मेदारी का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त हैं, लेकिन नागरिकों को भी सहयोग करना चाहिए। उन्होंने शिवभक्तों से आह्वान किया कि वे सफाई अभियान से जुड़ें और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दें। शिव के प्रति श्रद्धा तभी पूर्ण होगी जब आचरण भी सात्विक और लोकहितकारी हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here