उत्तर प्रदेश में सहारनपुर पुलिस ने तीन मासूम बच्चियों से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह दरिंदा शाम के समय टिपटॉप कपड़े पहनकर बाइक से निकलता था और अलग-अलग मोहल्लों में घूमकर अकेली खेलती बच्चियों को लालच देकर अपने साथ ले जाता था. सुनसान जगह पर गंदा काम करने के बाद उन्हें उसी इलाके में छोड़कर फरार हो जाता था. बच्चियों ने घर पहुंचकर आपबीती सुनाई तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

सहारनपुर के एसपी देहात सागर जैन के अनुसार, थाना मिर्जापुर क्षेत्र में हुई इन तीनों घटनाओं की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. जांच टीम ने आसपास के करीब 60 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. फुटेज में एक युवक बाइक पर बच्चियों को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दिया. उस आधार पर पहचान कर आरोपी सलमान उर्फ सल्लू को ट्रेस किया गया.

लोगों में भय का माहौल

पहला मामला 25 अक्टूबर को दर्ज हुआ, जब आरोपी ने एक बच्ची को खाने का सामान देने के बहाने जंगल की ओर ले जाकर दुष्कर्म किया. 29 अक्टूबर को दूसरी घटना सामने आई, जहां एक और बच्ची को बड़े कुएं के पास से उठाकर गलत हरकत की गई. उसी रात तीसरी शिकायत आई, जिसमें आरोपी ने मोहल्ले से एक और बच्ची को बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पहुंचाया, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. इन घटनाओं के बाद इलाके में भय का माहौल था. और ग्रामीण अपनी बच्चियों को अकेले जाने नहीं दे रहे थे.

पुलिस ने ऐसे किया अरेस्ट

इस घटना के बाद पुलिस टीम ने इस रेपिस्ट को अरेस्ट करने के लिए अपने खुफिया तंत्र को एक्टिव किया और मुखबिर की सूचना पर शेरपुर पेलो रोड स्थित इकबाल ठेकेदार के बाग के पास बने एक खंडहर जैसी इमारत से आज सलमान को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने कबूल किया जुर्म

पूछताछ में आरोपी ने तीनों वारदातों को कबूल कर लिया है. वह हर बार अलग-अलग मोहल्ले में जाकर बच्चियों को फुसलाता था ताकि पुलिस को भ्रमित कर सके.आरोपी सलमान उर्फ सल्लू के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. ताकि कोई भी मासूम दोबारा ऐसी हैवानियत का शिकार ना हो.