गुजरात से तीन युवतियां साध्वी बनने की इच्छा लेकर लगभग 900 किलोमीटर का सफर तय कर मथुरा पहुंचीं। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को मथुरा जंक्शन से सकुशल बरामद किया और परिजनों के हवाले कर दिया।
जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि गुजरात से आई कुछ युवतियां मथुरा स्टेशन पर मौजूद हैं। इस पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्लेटफॉर्म नंबर एक से तीनों युवतियों को ढूंढ़ निकाला।
पूछताछ में पता चला कि तीनों युवतियां गुजरात के पालमपुर की निवासी और आपस में मित्र हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे साबरमती एक्सप्रेस से मथुरा आईं और यहां से वृंदावन जाकर कई मंदिरों में दर्शन किए। बाद में जब वे मथुरा जंक्शन लौटीं तो कंट्रोल रूम को उनकी लोकेशन की जानकारी मिल गई।
इस बीच, सूचना मिलते ही युवतियों के परिजन मथुरा पहुंच गए। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद जीआरपी ने तीनों को सुरक्षित उनके परिवारजनों को सौंप दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले में किसी अपराध, अपहरण या दबाव की बात सामने नहीं आई है। तीनों युवतियां केवल आध्यात्मिक रुचि के चलते वृंदावन आई थीं। उन्हें समझाने-बुझाने के बाद सकुशल घर भेज दिया गया है।