उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी भागों में मानसून की सक्रियता तेज़ होने से बीते दो दिनों में कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। बुधवार और गुरुवार को कहीं मध्यम तो कहीं भारी वर्षा देखने को मिली। सबसे अधिक वर्षा बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में हुई, जहां 168 मिमी बारिश दर्ज की गई।

वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 148.3 मिमी, आगरा में 115 मिमी, हाथरस में 95 मिमी, बलरामपुर में 97 मिमी, बिजनौर में 84 मिमी, बदायूं में 82 मिमी और मेरठ में 71 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। दिल्ली-एनसीआर, सहारनपुर और कासगंज सहित कई क्षेत्रों में भी झमाझम बारिश हुई।

कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए बुंदेलखंड क्षेत्र के सात जिलों—जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर, बांदा और चित्रकूट—में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 19 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र और पश्चिमी यूपी के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। वहीं, राज्य के बाकी इलाकों में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की फुहारें पड़ने की संभावना है।

इन क्षेत्रों में हो सकती है भारी बारि

  • जिले: झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट और आसपास के क्षेत्र।

इन इलाकों में गरज-चमक व वज्रपात की आशंका

  • जिले: प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद सहित बुंदेलखंड के कई जिले।