आजमगढ़ में दर्दनाक हादसा: रोटावेटर की चपेट में आने से किशोर की मौत, ट्रैक्टर चालक फरार

आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 11 वर्षीय किशोर की रोटावेटर की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि किशोर का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि हाथ-पांव समेत शरीर के कई हिस्से खेत में बिखर गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

धान की रोपाई के दौरान हुआ हादसा
रामपुर कला गांव निवासी मनोज तिवारी का बेटा लिटिल तिवारी रविवार को पड़ोसी गांव के एक युवक के साथ खेत की जुताई देखने गया था। ट्रैक्टर चालक अलीनगर गांव में धान की रोपाई के लिए रोटावेटर से खेत तैयार कर रहा था। उसी दौरान लिटिल ट्रैक्टर पर सवार था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह पीछे चलते रोटावेटर के नीचे गिर पड़ा। चालक को इसका आभास नहीं हुआ और वह ट्रैक्टर आगे बढ़ा देता है, जिससे रोटावेटर की चपेट में आकर लिटिल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

परिजन बिलख पड़े, गांव में शोक
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और शव के क्षत-विक्षत अंगों को कपड़ों से ढक दिया। कुछ ही देर में परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां चीख-पुकार मच गई। परिजन बच्चे के अंगों को गोद में उठाकर रोते बिलखते नजर आए। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी की तलाश जारी
पवई थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में दबिश दी जा रही है। मृतक लिटिल तिवारी दो भाइयों में छोटा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here