उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गुलावठी क्षेत्र में रविवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे युवकों की कार गांव बराल के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
इस दुर्घटना में चालक हिमांशु (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान ध्रुव (22), सोनू (18), विशाल और एक अन्य सोनू के रूप में हुई है। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक और सभी घायल दिल्ली के प्रतापनगर हर्ष बिहार इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक हिमांशु स्टीयरिंग में फंस गया। स्थानीय ग्रामीणों ने टॉर्च की रोशनी में कार की खिड़की तोड़कर उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।