इटावा-कानपुर हाईवे पर गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में मुख्य आरक्षी की जान चली गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के तिवारीपुरवा के पास उस समय हुई, जब एक कार आगे चल रहे लोडर से टकराकर डिवाइडर पार कर दूसरे लेन में जा घुसी और वहां सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गई।
हाल ही में हुई थी नई तैनाती
मृतक सिपाही की पहचान झांसी जिले के मोठ थाना अंतर्गत सारन गांव निवासी 42 वर्षीय संतोष यादव के रूप में हुई है, जो कानपुर देहात के अमराहट थाना में मुख्य आरक्षी के पद पर कार्यरत थे। हाल ही में उनकी तैनाती पुलिस लाइन से अमराहट थाने पर हुई थी। गुरुवार को वे ड्यूटी के लिए जा रहे थे कि तिवारीपुरवा के पास हादसा हो गया।
तेज रफ्तार कार पहले एक लोडर वाहन से टकराई और फिर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में पहुंच गई, जहां सामने से आ रहे ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में संतोष यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल
हादसे में लोडर चालक, कानपुर नगर के लोकमन मोहल क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय रॉकी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा
दुर्घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर संजय वर्मा मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा।