अयोध्या के देवकाली बाईपास पर स्थित गौरी शंकर पैलेस होमस्टे में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां देवरिया से आया एक युवक अपनी साथी युवती को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली से उड़ा बैठा। देर शाम सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों के शव बरामद किए।
मामला भाजपा के देवकाली मंडल अध्यक्ष हेमंत जायसवाल द्वारा संचालित होमस्टे का है। देवरिया निवासी आयुष कुमार गुप्ता (22), रविवार सुबह करीब 10:10 बजे एक युवती के साथ कमरे नंबर 103 में ठहरा था। दोपहर तक वह बाहर दिखा, लेकिन उसके बाद कमरे का दरवाजा बंद हो गया। शाम पांच बजे जब वेटर चाय लेकर पहुंचा और आवाजें लगाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो होमस्टे संचालक ने पुलिस को सूचित किया।
कमरे का मंजर देख पुलिस भी रह गई सन्न
सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शिक्षक नेता विश्वनाथ सिंह की मदद से मृतक के परिजनों से संपर्क साधा गया। परिजनों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी करते हुए जब दरवाजा खोला गया, तो अंदर का दृश्य देखकर सभी चौंक गए। युवक का शव बेड पर दक्षिण दिशा में पड़ा था, जबकि युवती का शव पश्चिमी दीवार के पास था। दोनों के माथे पर सटाकर गोली मारी गई थी। युवक के पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए हैं।
युवती की हुई पहचान, मामा ने पुलिस को दी जानकारी
मृत युवती की पहचान बाराबंकी के दरियाबाद निवासी अरोमा रावत के रूप में हुई है, जो बसपा जिलाध्यक्ष केके रावत की पुत्री थीं और अयोध्या में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थीं। युवती के मामा, जो हरदोई में हेड कांस्टेबल हैं, ने कोतवाली अयोध्या से संपर्क कर यह जानकारी दी।
संभावित प्रेम प्रसंग, सोशल मीडिया कनेक्शन की आशंका
युवक और युवती अलग-अलग जिलों और समुदायों से ताल्लुक रखते थे। पुलिस को आशंका है कि दोनों की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई होगी और सामाजिक बाधाओं के चलते उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया।
होटल में बिना आईडी ठहरी युवती
जांच में सामने आया कि होटल प्रबंधन के पास केवल युवक की आईडी थी, जो उसके मोबाइल फोन में मौजूद थी। युवती का कोई पहचान पत्र होटल में जमा नहीं कराया गया था, जिससे उसकी पहचान करने में देर हुई।
‘मुरारी’ नाम आया जांच में सामने
पुलिस को जांच के दौरान मुरारी यादव नामक एक व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली है, जिसने युवती के बारे में सूचना दी थी। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मुरारी का इस मामले से क्या संबंध है।
तीसरे व्यक्ति की भूमिका से इनकार
पुलिस के अनुसार, कमरा अंदर से बंद था और किसी तीसरे के हस्तक्षेप के कोई संकेत नहीं मिले हैं। दोनों परिवारों को बुलाकर वीडियोग्राफी के साथ चिकित्सकीय पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
एसपी सिटी का बयान
एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। अब तक की जांच में मामला प्रेम संबंधों के चलते आत्मघाती कदम उठाने का लग रहा है।