उत्तर प्रदेश में पीसीएस अफसरों के तबादले जारी, नौ अधिकारियों की नई तैनाती

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है। सोमवार को राज्य सरकार ने नौ पीसीएस अधिकारियों की तैनाती में बदलाव करते हुए छह जिलों में उपजिलाधिकारी (SDM) स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति में फेरबदल किया।

नई तैनाती सूची के अनुसार, राजेश कुमार को उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ में प्रधान प्रबंधक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुमार धर्मेंद्र को बांदा में अपर जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि सालिक राम को रामपुर का नगर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा अतुल कुमार को गाजीपुर, शैलेंद्र प्रताप को सुल्तानपुर, अरुण कुमार को कौशांबी, संजय कुमार को फतेहपुर, प्रवीण कुमार द्विवेदी को मुजफ्फरनगर और श्रीराम यादव को हापुड़ का उपजिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

रविवार को भी हुआ था बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 78 PCS अधिकारियों के तबादले
इससे एक दिन पहले, रविवार को प्रदेश सरकार ने 78 पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया था। इन तबादलों के तहत लखन लाल सिंह राजपूत, संतोष कुमार कुशवाहा और पूर्णिमा सिंह को अयोध्या का एसडीएम बनाया गया।

वहीं, रामेश्वर प्रसाद को लखनऊ में सहायक नगर आयुक्त, सत्यपाल सिंह को स्थानीय निकाय निदेशालय में सहायक निदेशक, अजय कुमार को चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी (लखनऊ), शशि कुमार को राहत आयुक्त कार्यालय में विशेष कार्याधिकारी, विराग करवरिया को लखनऊ विकास प्राधिकरण का एसडीएम और प्राची त्रिपाठी को राजस्व परिषद लखनऊ में विशेष कार्याधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है।

ज्ञान प्रताप सिंह को अयोध्या और मोनालिसा जौहरी को बहराइच का उपजिलाधिकारी बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here