लखनऊ। दून एक्सप्रेस में टिकट निरीक्षण के दौरान एक टीटीई को महिलाओं द्वारा मारपीट और चाय फेंकने का सामना करना पड़ा। घटना उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन पर हुई। टीटीई दिवाकर मिश्र ने बताया कि उन्होंने स्लीपर बोगी एस-3 में सीट खाली कराने का प्रयास किया, तब महिलाओं ने उन पर हमला कर दिया।

घटना का विवरण
हावड़ा से ऋषिकेश जा रही गाड़ी संख्या 13009 दून एक्सप्रेस गुरुवार रात करीब 9 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची। टीटीई दिवाकर मिश्र ने कहा कि सीट नंबर चार पर बैठी महिलाएं अनधिकृत सवार थीं, जब उन्हें सीट खाली करने के लिए कहा गया तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दिया। महिलाओं ने टीटीई की शर्ट फाड़ दी, सोने की चेन तोड़ी, और उनके मुंह पर चाय फेंक दी

रेलवे प्रशासन की कार्रवाई
रेलवे प्रशासन ने बताया कि महिलाएं जनरल टिकट लेकर स्लीपर बोगी में सवार थीं। अभद्रता के बाद उन्हें बाराबंकी स्टेशन पर उतारा गया, लेकिन महिलाएं दोबारा बोगी में सवार हो गईं। अंततः चारबाग रेलवे स्टेशन पर महिलाओं को नीचे उतारा गया और उनके खिलाफ जीआरपी में तहरीर दी गई।

अगले कदम
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने पुष्टि की कि टीटीई के साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई गई है और महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। रेलवे प्रशासन ने कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।